कार्यालय जनपद पंचायत अभनपुर के पत्र क्रमांक
/
2930/
ज
.
प
./
स्वा
.
वि.यु
.
पो
.
यो
./
2018-
19 अभनपुर दिनांक
05/
10/
2018 के आदेषानुसार संस्था द्वारा जनपद पंचायत
-
अभनपुर जिला
-
रायपुर एवं जनपद पंचायत तिल्दा के पत्र क्रमांक
/
2535/
स्वा
.
वि
.
यु
.
प्रो
.
यो
.
/
ज
.
पं
.
/
2018 तिल्दा दिनांक
09/
10/
2018 के परिपालन में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज हमारा देष स्वंतत्र होने के बावजूद अनगिनत समस्याओं से जूझ रहा है जैसे
-
बेकारी
,
गरीबी
,
षिक्षा
,
प्रदूषण एवं अन्न -जल तथा मॅंहगाई की समस्या से देष की जनता प्रभावित है। ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी स्वामी विवेकानंद जी को विश्वास था कि हमारा देष उठेगा
,
ऊपर उठेगा और इसी जनता के बीच में से ऊपर उठेगा। वे राष्ट्र उत्थान के प्रबल समर्थक थे। उनके जीवन का मुख्य उद्देष्य था भारत का विकास करना। युवाओं को प्रेरित किया गया हैं। राष्ट्र को विकास के मार्ग में ले जाना हैं। जिसके अंतर्गत युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम
,
कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता षिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दोनो जनपद क्षेत्र के कुल
1302 युवाओं ने भाग लिया।
अभनपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों का विवरण निम्नानुसार है -:
तिल्दा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों का विवरण निम्नानुसार है
युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रषिक्षण :-
संस्था द्वारा ग्राम गोबरा नवापारा वि
.
ख
. -
अभनपुर
,
जिला
-
रायपुर में दिनांक
13/
12/
2018 से
15/
12/
2018 तक एवं दिनांक
10/
12/
2018 से
12/
12/
2018 ग्राम घुलघुल एवं दिनांक
18/
12/
2018 से
20/
12/
2018 तक ग्राम छपोरा में युवा नेतृव्य सामुदासिक विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम किया गया है इस कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों को व्यक्त्वि विकास के संबंध में व्याख्यान दिया गया। श्री तिवारी जी ने युवाओं को बताया की सर्वप्रथम हमे स्वयं का विकास करना आवश्यक है तभी हम अपने क्षेत्र एवं देश की विकास में भागीदार बन सकते है। सभी प्रतिभागीयों के लिए चाय
,
नाश्ता
,
भोजन की व्यवस्था की गई थी
,
सभी प्रतिभागीयों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी ने अपना पंजीयन किया। श्री लुकेष बघेल अध्यक्ष आर्सीवाद एजुकेषन सोसायटी रायपुर के द्वारा आज के व्यस्तत्म जीवन में जीवन जीने के कौषल के बारे मे जानकारी दिया गया। श्री बघेल जी के द्वारा युवाओं को विद्यार्थी जीवन में तनाव मुक्त रहने के गुण सिखाऐ गये सभी प्रतिभागीयो को खेल-कूद कराया गया
,
योगा का महत्व
,
षिक्षा हम सब के जीवन में कितना महत्व इस सब की जानकारी इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया।
कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता :-
संस्था कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक
06/
12/
2018 से
07/
12/
2018 ग्राम गोबरा नवापारा
(
अभनपुर
)
एवं दिनांक
26/
12/
2018 से
27/
12/
2018 ग्राम कोटा जनपद पंचायत तिल्दा जिला रायपुर छ
.
ग
.
में आयोजित किया गया जिसमें कब्बडी
,
खोखो
,
दौड
,
का खेल आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सभी खिलाडियों का पंजीयन किया गया। पंजीयन पष्चात सभी खिलाडियों को खेल के नियम से अवगत कराया गया। कार्यक्रम आयोजन में विषेष तौर से श्री पवन यादव तृप्ति समाज सेवी संस्थान, श्री जसवंत सिंह कार्यक्रम समन्वयक, श्री ओम प्रकाष ब्रम्हे लेखालिपिक नेहरू युवा केन्द्र रायपुर
,
श्री मनोहर निषाद एन
.
वाय
.
सी
.,
मो तुफैल एन
.
वाय
.
सी
,
श्री प्रताप सोनी एन
.
वाय
.
सी
.
उपस्थित रहे। कब्बडी प्रतियोगिता में श्री कुलेष्वर पटेल एवं प्रताप सोनी के द्वारा रैफरी कार्य किया गया। सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र व षील्ड दिया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम :-
संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक
10/
11/
2018,
12/
11/
2018 एवं
14/
11/
2018 को क्रमषः ग्राम पारागांव
,
मानिकचौरी
,
एवं दुलना जनपद पंचायत अभनपुर एवं दिनांक
03/
11/
2018,
08/
11/
2018 एवं
09/
11/
2018 को क्रमशः ग्राम तिल्दा
,
सिनौधा
,
एवं छपोरा जनपद पंचायत तिल्दा जिला रायपुर छ
.
ग
.
में मतदाता जागरूकता संबधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की सदस्य श्री पवन कुमार यादव जी द्वारा मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदान एक ऐसा साधन है जिससे हमारे देश का विकास निर्धारित होता है उचित प्रतिनिधित्व का चुनाव कर अपने देश को प्रगति व विकास के मार्ग ले जा सकते हैं। अपने मतदान का उचित प्रयोग करे इसी जाति
,
धर्म या किसी लालच के आधार पर नही करें। कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली व मतदाता जागरूकता संगोष्ठि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे वे मतदान में अधिक से अधिक हिस्सा ले सके।
स्वच्छ भारत विषय आधारित जागरूकता षिक्षा कार्यक्रम :-
ग्राम पटेवा, तामासिवनी
,
जनपद पंचायत अभनपुर एवं ग्राम तिल्दा
,
भिंभौरी
,
जनपद पंचायत तिल्दा जिला रायपुर छ
.
ग
.
में स्वच्छ भारत विषय आधारित जागरूकता शिक्षा संबधी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला रायपुर छ
.
ग
.
में स्वच्छ भारत विषय आधारित जागरूकता शिक्षा संबधी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम के सभी ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्रतिभागीयों को स्वच्छता से संबंधित जानकारीयों अवगत कराया गया। एवं अस्वच्छता जनित बिमारीयों के बारे में बताया गया। उसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता हेतु श्रम दान किया।
कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम में स्वच्छता बनाये रखने हेतु प्रचार
-
प्रसार के माध्यम से ग्रामवासियों को अवगत कराया गया। साथ ही स्वच्छता के लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में गंदगी से होने वाले घातक बीमारियों से अवगत कराते हुए ग्रामीणो को अपने आस-पास साफ सफाई रखने हेतु अपील किया गया।