Special Achievements
arrow_sbconsultancy स्वरोजगार परामर्श एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण : स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आई.टी.डी.पी. के सहयोग से संस्था समूहों एवं बेरोजगारों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण और मार्गदर्शन द्वारा उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित और उत्साहित किया जा रहा है।
arrow_sbconsultancy समसामयिक गतिविधियां :
ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग द्वारा प्रदत्त स्वच्छता अभियान के तहत् कोरबा जिले के समस्त विकासखण्डों में स्वच्छता संबंधी प्रचार-प्रसार का कार्य पूर्ण किया गया।
महिला स्वालंबन का गठन एवं सशक्तिकरण की गतिविधियां।
शिक्षण-प्रशिक्षण आयोजन एवं आयोजन में सहयोग।
स्व सहायता समूह, कृषक क्लब, आय उत्पादक गतिविधियां।
स्वास्थ्य शिक्षा जन-जागरण।
arrow_sbconsultancy विशेषज्ञता क्षेत्र :
वर्तमान समय में संस्था प्रमुख रूप से निम्न बिन्दुओं पर अपनी विशेषज्ञता रखती हैः-
स्वास्थ्य एवं पोषण।
जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन।
स्वास्थ्य शिक्षा।
महिला सशक्तिकरण
स्वरोजगार के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण
arrow_sbconsultancy विशेष लक्ष्य : समाज के निर्धनतम एवं पहुंचविहीन लोगों की आवश्यकतानुसार उनके समाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार।
arrow_sbconsultancy प्रमुख विशेषताएं : कार्यक्रम संचालन, कार्यक्रम प्रबंधन, क्षमता संवर्धन, ग्रामीण विकास।
Photo Gallery

Click Here
Video Gallery

Click Here