विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी
एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत विषेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण स्थापित करने हेतु संस्था द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव के जिला कलेक्टर की अनुषंसा पश्चात् व राज्य परियोजना के स्वीकृति समिति की बैठक के तहत् पत्र क्रमांक 3070
/
.
बा
.
वि
.
/
प्रा
.
पं
.
प्र
.
/
16
-
17 दिनांक 08
/
02
/
2017
तारीख के माध्यम से 10 बच्चों की क्षमता शिशु गृह
(
0
-
6
वर्ष तक बच्चे रखे जाने हेतु
)
हमारी संस्था
"
तृप्ति समाज सेवी संस्था
"
को विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी संचालित करने हेतु आदेषित किया गया है।
इस योजना के संचालन के लिए संस्था को किषोर न्याय
(
बालकों की देखरेख एवं संरक्षण
)
अधिनियम 2015 की धारा 41
(
1
)
के तहत् दत्तक ग्रहण एजेंसी के रूप में मान्यता प्रदान की गई हैं।
विषेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण एजेंसी में ऐसे बच्चों को आश्रय दिया जाता हैं। जो कि परिवार से दूर हो जाते है। कई बच्चें जिनको माताएं जन्म तो देती है पर सामाजिक डर से कही छोड आते है। कई गरीब माता-पिता जो अपने बच्चों का लालन-पालन नहीं कर सकतें है। अपनी स्वेच्छा से एजेंसी को दे जाते है। ऐसे बच्चों का हमारी संस्था दत्तक ग्रहण एजेंसी द्वारा पालन -पोषण कर ऐसे दम्पत्ति जो कि बाल सुख से वंचित रहतें हैं। उनके आवेदन की प्रकिया का पालन कर दत्तक ग्रहण एजेंसी की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने
,
निःसंतान दम्पत्ति हेतु संतान सुख तथा बच्चों को एक अच्छा परिवार वातावरण
,
माता-पिता का प्यार
,
सामाजिक परिवेष मिल सके तथा जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके इस हेतु हमारी संस्था इस दिषा में सतत् प्रयासरत हैं।

दत्तक में दिए गए बच्चों की जानकारी :-

"
तृप्ति समाज सेवी संस्था
"
में अ्रप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक कुल 03 बच्चों को दत्तकग्रहण में दिया गया है। जिसमें 02 बालिका 01 बालक हैं जिसमें पूर्व पालन पोषण देखरेख में दिए जाने के बाद पीटीषन फाईल किया जाता हैं कुटुम्ब न्यायालय के फाईनल कोर्ट आर्डर के बाद बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है।

बच्चों की सुची :-

क्रमांकबच्चों का नाम उम्ररिमार्क
01 सावित्री 11 माह
02 सुरर्भी 10 माह
03 खेम 09 माह

संस्था मे प्रवेश प्राप्त बच्चों की जानकारी

दत्तकग्रहण में अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक कुल 06 बच्चें आये जिसमें 04 बालिका 02 बालक हैं ।

क्रमांकबच्चों का नाम उम्ररिमार्क
01 आरोही 2 वर्ष
02 सावित्री 11 माह
03 खेम 09 माह
04 सुरर्भी 10 माह
05 हरिश 1 वर्ष 3 माह
06 नविया 1 वर्ष 4 माह

पूर्व पालन पोषण में दिए गए बच्चों कि सूची

माह फरवरी में दो बच्चों को पूर्व पालन पोषण में दिया गया । बालक हरिष बाल देखरेख संस्था में निवासरत था जिसको बाल कल्याण समिति के द्वारा लीगल फ्री किया गया जिसके बाद भावी दत्तक माता पिता श्री संतोष कुमार मिश्रा व श्रीमति निर्मला मिश्रा निवासी भिलाई
,
दुर्ग
(
.
.)
ने दिनांक 25
/
02
/
2019
को पूर्व पालन पोषण में दिया गया है।
जो वर्तमान मे दत्तकग्रहण की प्रकिया में है
,
और बालिका नव्या संस्था में निवासरत था जिसके भावी दत्तक माता पिता श्री श्याम साहू श्रीमति सारिका साहू ने दिनांक 26
/
03
/
2019
को पूर्व पालन पोषण में दिया गया हैं।

संस्था में रजिस्टर किए गए भावी दत्तक माता-पिता की जानकारी :-

तृप्ति समाज सेवी संस्था में रजिस्टर किए गए भावी दत्तक माता-पिता की संख्या 19 है जिसममें से 4 भावी दत्तक माता-पिता को बच्चे प्राप्त हो चुका है।

परिशिष्ट

Photo Gallery

Click Here
Video Gallery

Click Here